क्राईम (अपराध)रायपुर
रेंज साइबर थाना- रायपुर की सफल कार्रवाई: 88 लाख की ठगी करने वाला आरोपी चेन्नई से गिरफ्तार
रायपुर :- रेंज साइबर थाना रायपुर में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर प्रार्थी से हुई 88 लाख रुपये की ठगी की रिपोर्ट पर धारा 318, 4 (3-5) बीएनएस पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही थी। विवेचना के क्रम में आरोपी द्वारा उपयोग किए बैंक खाते, मोबाइल नंबर्स एवं ट्रांजैक्शन आईडी से संबंधित आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पी. हरिकिशोर सिंह (बिहार निवासी) को कांचीपुरम (चेन्नई) से गिरफ्तार कर आरोपी के बैंक खाते से 57 लाख रुपये होल्ड कराए गए। आरोपी दूसरे राज्यों में जाकर सिमकार्ड एवं बैंक खाते अरेंज करता था और साथियों से मिलकर घटना को अंजाम देता था।