कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उल्लास साक्षरता केन्द्र, जल जीवन मिशन व पीडीएस में ई केवाईसी कार्यों का किया निरीक्षण
राशन कार्ड पंजीयन व ईकेवाईसी के कार्यों में प्रगति लाने के दिये निर्देश
कलेक्टर ने ई-केवाईसी कार्याें का किया अवलोकन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने ग्राम तिलई में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलई पहुँच कर स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने प्रसव रजिस्टर, मरीज भर्ती पंजी, हाई रिस्क पंजी, दवाई भंडार पंजिका की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित मरीजों से स्वास्थ्य केंद्र में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने ओपीडी कक्ष, दवाई कक्ष, भंडार कक्ष, विभिन्न वार्डों का अवलोकन करते हुए परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। उन्होंने सभी चिकित्सकों को समय पर उपस्थित होकर मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं स्वास्थ्य लाभ पहुचाने कहा।
कलेक्टर श्री छिकारा ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलई में आयोजित उल्लास साक्षरता केंद्र का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान से संबंधित सवाल भी किए तथा पढ़ाई के महत्व को बताते हुए नियमित अध्यापन करने की अपील की और पुस्तक का वितरण भी किया। कलेक्टर ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है इसलिए किसी भी उम्र में हम शिक्षा प्राप्त कर सकते है और किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने ग्राम अमरताल में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया और गांव की जनसंख्या की जानकारी लेते हुए संबंधित एसडीओ को समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम तरौद में पीडीएस दुकान में राशनकार्ड पंजीयन-ईकेवाईसी कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मृत,जीवित व पलायन का वर्गीकृत कर निराकरण करने व आवश्यकतानुसार डोर टू डोर पंजीयन, ईकेवाईसी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव को जिन घरों में ईकेवाईसी न हो पाए उनका कारण भी उल्लेख करने कहा। उन्होंने ग्राम तरौद में राशन कार्ड ईकेवाईसी कर रहे कार्याें का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम अकलतरा श्री विक्रांत अंचल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।