छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
पामगढ़ विकास खण्ड में” परख” परीक्षा की तैयारी नियमित रूप से जारी

जांजगीर चाम्पा :- पामगढ़ विकास खण्ड पामगढ़ में दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परख परीक्षा के सम्बन्ध में ब्लाक नोडल अधिकारी राजेश यादव ने बताया की बीईओ श्री मोहनलाल कौशिक व बीआरसी श्री दुष्यंत भर्तृहरि के मार्ग दर्शन में पामगढ़ के प्रत्येक शाला में शिक्षकों के द्वारा तैयारी करवाते हूय सप्ताह में एक दिन ओएमआर शीट के माध्यम से टेस्ट आयोजित की जाती है जिसे बच्चों के स्तर के बारे में पता कर उनकी कमी को सुधार करते हुये तैयारी कराई जा रही है ताकी बच्चें परीक्षा में अपना शत प्रतिशत परिणाम दे सके।




