बिलासपुर
46 वॉ विशाल रावत नाच महोत्सव 2 दिसंबर को

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक राजधानी बिलासपुर में विगत 45 वर्षों से रावत नाच महोत्सव का सफल एवं भव्य आयोजन आपके सहयोग से होते रहा है यह केवल छत्तीसगढ़ का नहीं वरन संपूर्ण देश में अपनी तरह का अलग और प्राचीन लोक उत्सव है इसमें हर वर्ष छत्तीसगढ़ के विभिन्न अंचलों से हजारों की संख्या में यदुवंशी भाई भाग लेते हैं और अपनी बहुरंगी नृत्य कला एवं शस्त्र चालान कला का प्रदर्शन करते हैं हजारों की संख्या में नगरीय एवं ग्रामीण जन दर्शक के रूप में रात भर उपस्थित रहकर इस अद्भुत लोक नृत्य का आनंद लेते हैं
2 दिसंबर को संध्या 4 बजे से लाल बहादुर शास्री शाला प्रांगण बिलासपुर में इस वर्ष भी रावत नाच का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोलों दलों को पुरस्कृत किया जाएगा पुरस्कार में प्रथम रनिंग शील्ड के साथ लगभग दो लाख रूपये की नगद राशि प्रदान की जाएगी।