अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते पाए जाने से 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही
आरोपी
(01) गणेश कुमार पटेल उम्र 24 साल निवासी पकरिया थाना मुलमुला
(02) हरिकृष्ण कश्यप उम्र 20 साल निवासी पकरिया थाना मुलमुला
(03) सूरज कश्यप उम्र 21 साल निवासी पकरिया थाना मुलमुला जिला जांजगीर चाम्पा
आरोपियों के कब्जे से बरामद
(01) जरीकेन में रखे 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1,500/₹
(02) शराब परिवहन में उपयोग किए पुरानी इस्तमाली मो.सा. क्रमांक MP 58 D- 1367 कीमती 20,000/₹
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- थाना पामगढ़ पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पकरिया थाना मुलमुला का रहने वाला गणेश पटेल अपने साथी हरिकृष्ण कश्यप तथा सूरज कश्यप के साथ मो.सा. क्रमांक MP 58 D-1367 में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर आ रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया ग्राम भैंसो के मेन रोड पर मुलमुला की ओर से आ रही मोटर सायकल को रोका जिसमे तीन व्यक्ति बैठे थे जिसे पुछताछ करने पर चालक अपना नाम हरिकृष्ण कश्यप बताया तथा उसमे सवार गणेश कुमार पटेल एवं सुरज कश्यप थे जिसके कब्जे से जुमला 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवम परिवहन में उपयोग किए मो.सा. क्रमांक MP 58 D-1367 को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 505 /23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत दिनांक 02.12.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।