CG में BJP का पहला वादा पूराः साय कैबिनेट का बड़ा फैसला,18 लाख PM आवास को दी मंजूरी
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद साय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास को मंज़ूरी दे दी गई है जिसको लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा, यह हमारा चुनावी वादा था प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि, बीजेपी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पहला फ़ैसला आवास योजना का लेंगे. अब जल्द ही राज्य के ग़रीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा कांग्रेस सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है
वहीं आगे मुख्यमंत्री साय ने कहा, आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी. आगे उन्होंने ने कहा, पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहेंगे कि राज्य की सत्ता बीजेपी को सौंपी हमारी उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को दी शपथ ग्रहण समारोह में हमें आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचे