शिवरीनारायण प्रेस क्लब के तत्वावधान में होगा 10 जनवरी को भब्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

शिवरीनारायण :- प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी शिवनारायण प्रेस क्लब के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन आगामी नए वर्ष में 10 जनवरी को शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में कराया जाना है जिसे लेकर आज रायपुर में पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे जी को निमंत्रण देना प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर,उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, सचिव बद्री आदित्य सदस्य प्रकाश मानिकपुरी, धनवीर जाहिरे पहुंचे और उन्हें सादर आमंत्रित किया दुबे जी ने निमंत्रण स्वीकार कर देश के बड़े-बड़े कवियों को 10 तारीख को लेकर पहुंचने की हामी भरी और अपने स्वंय से वीडियो के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जनता से आने की अपील की और हास्य कवि सम्मेलन का आनंद उठाने का आमंत्रण दिया।
शिवरीनारायण प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरली नायर ने बताया की नगर पंचायत के सामने मेला ग्राउंड में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी कवि सम्मेलन होना है जिसका निर्धारित समय शाम 7 से सुरु होकर रात 12 बजे तक होना तय किया है हम सभी नगर वासियो एवं पूरे प्रदेश से अपील करते हैं कि समय का विषेस ध्यान रखते हुए जल्दी पहुंचने का कष्ट करें और अपने बैठने की जगह को सुरक्षित कर ले