छत्तीसगढ़ में आरक्षक के 5 हजार पदों पर निकली बंपर भर्ती, अभ्यार्थियों ने शासन को ज्ञापन सौंप की इस चीज की मांग
रायपुर :- छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा आरक्षक संवर्ग के 5 हजार 9 सौ 67 पदों पर भर्ती निकाली गई। इन पदों पर अभ्यार्थियों ने शासन से आयु सीमा में 5 साल की छूट की मांग की है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री निवास में ज्ञापन देने के साथ ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा को मुलाकात की। वहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने 5 साल में आरक्षक पद पर कोई भर्ती नहीं निकली जिससे हजारों युवाओं को मौका नहीं मिल पाया। कोरोना काल में भी समय बर्बाद हुआ।
भर्ती के लिए अभी आयु सीमा 18 से 28 साल है जिसमें हजारों युवा आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं। कई तो सिर्फ चंद दिनों के कारण आपात्र हो जाएंगे। ऐसे में सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। MP और UP भर्तियों में आयूुसीमा में छूट दी जा रही है। बता दें की 1 जनवरी से आरक्षक भर्ती के लिए ऑन लाइन फार्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास ज्यादा समय नहीं है।