जांजगीर-चांपापामगढ़
पामगढ़ के अंकित खरे सहायक जेल अधीक्षक पद पर चयनित

जांजगीर :- जांजगीर चांपा के पामगढ़ निवासी तबला वादक किसान दिले राम खरे (संगीत विशारद) के सुपुत्र अंकित खरे छठवें प्रयास में लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर सहायक जेल अधीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं। वे अनेक वर्षों से बिलासपुर में रह कर तैयारी कर रहे थे।उन्होंने ने अपने माता-पिता व पामगढ़ क्षेत्र का नाम रौशन किया। जिनके कारण पामगढ़ क्षेत्र में खुसी का माहौल है।