जिले के दूरस्थ ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन
प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहे हितग्राही लाभान्वित
जिला पंचायत सीईओ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा किया अवलोकन
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिले के ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की एलईडी वैन पहुंच रही है और प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना सहित सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे है।
बुधवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के खुंटे ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत खोहा में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों योजना से लाभान्वित किया तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी भी दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम चोरिया के कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन आज जिले के जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दहिदा, कर्रा, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत खोहा, परसदा, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत देवरी, लोहर्सी, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत सरवानी, चोरिया, अकलतरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अमलीपाली एवं चंगोरी में पहुंचा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने नागरिकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है।