कलेक्टर ने जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली, धान उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव तेजी से कराएं- कलेक्टर
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी विगत 01 नवम्बर से जारी है। बैठक में कलेक्टर ने जारी किए गए डी.ओ. के अनुरूप धान का उठाव करने, कस्टम मिलिंग के उपरांत नान तथा एफसीआई में चावल जमा कराने में तेजी लाने के लिए राइस मिलर्स को निर्देशित किया। राईस मिलर्स द्वारा धान उठाव से संबंधित कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य कर उपार्जन, मिलिंग, स्टोरेज, वेयर हाउस संबंधी दिक्कतों त्वरित निराकरण के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के खुंटे, जिला खाद्य अधिकारी श्री कौशल किशोर साहू, उप पजीयक सहकारी संस्थाए श्री उमेश गुप्ता, जिला विपणन अधिकारी सहित राइस मिलर्स एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।