अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर कलेक्टर एवं एसपी ने शिवरीनारायण महानदी तट पर किया दीपदान
शिवरीनारायण में 22 जनवरी को होगा भव्य रामोत्सव का आयोजन, कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने आज अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या पर महानदी तट पर दीपदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे, अपर कलेक्टर श्री गुड्डू लाल जगत, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम जांजगीर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती संध्या वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकजनों ने भी दीपदान किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सभा स्थल हेतु बेरीकेंटिंग, हेलीपेड, मुख्य मंच, व्ही.आई.पी. बैठक व्यवस्था, पत्रकार बैठक व्यवस्था, प्रवेश द्वार, सांस्कृतिक मंच, पेयजल, एल.ई.डी. स्कीन, टी.वी. सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।