जांजगीर-चांपा

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता चंद्रा ने जिला पंचायत परिसर में किया ध्वजारोहण, गणतंत्र दिवस की जिले की जनता को दी बधाई और शुभकामनाएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की विकसित भारत संकल्प यात्रा की थीम को परिलक्षित करती झांकी को मिला प्रथम स्थान

जांजगीर चांपा :- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में आन बान शान से तिरंगा झंडा फहराया। उन्होंने इस दौरान जिला पंचायत अधिकारियो, कर्मचारियों सहित समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। परिसर में ध्वजारोहण के बाद सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री कुसुम साव, श्रीमती उमा राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री दिनेश शर्मा, श्री यशवत चंद्रा,श्री कमल किशोर साव, श्री राजेंद्र राठौर, जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे, उपसंचालक पंचायत श्री अभिमन्यु साहू, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री विजय पांडेय सहित जिला पंचायत जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरान जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा ने संबोधित करते हुए संविधान के अनुरूप कार्य करने कहा । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।जिला पंचायत सदस्यो ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि हमें संविधान के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सभी नियमों का पालन करना चाहिए। इस मौके पर जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने देश भक्ति के गीत सुनाकर कार्यक्रम में शमा बांध दिया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की झांकी प्रथम

हाईस्कूल मैदान गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास की झलक का प्रदर्शित करने वाली आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदर्शित विकसित भारत संकल्प यात्रा की थीम को प्रदर्शित करती हुई झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। झांकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को परिलक्षित करती बच्चो की टोली द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा झांकी में बीसी सखी, स्व सहायता समूह, पी एम आवास योजना की महिलाओं ने बनाये गए मॉडल के साथ हितग्राहीयो को विभिन्न योजनाओं के मिल रहे लाभ को बताया। इसके साथ ही फ्लेक्स के माध्यम से योजनाओं के तहत हुए विकास कार्यों को भी दिखाया गया। मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल के हाथों प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत सीईओ श्री आर के खुंटे ने प्राप्त किया। झांकी में द्वितीय स्थान कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा तृतीय स्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News