पामगढ़

कोसला पंचायत में उल्टा फहरा दिया तिरंगा

पामगढ़ (छतीसगढ़ खबर 24) :- गणतंत्र दिवस के दिन ग्राम पंचायत कोसला में उल्टा झंडा फहरा दिया गया। उपस्थित पंच व पंचायत सचिव के अलावा किसी ग्रामीण को इस गलती का अहसास तक नहीं हुआ। ध्वज फहराने के बाद जब कुछ लोगों ने टोका तो उसे उतारकर फिर सीधा किया गया।

ग्राम पंचायत कोसला के पंचायत भवन परिसर में 26 जनवरी को सरपंच सुरेश तिवारी द्वारा ध्वज फहराया गया। इस दौरान पंचायत के विभिन्न् वार्डों के पंच, ग्रामीण और पंचायत सचिव उपस्थित थे। तिरंगा झंडा फहराए जाने तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। झंडा फहरने के बाद कुछ ग्रामीणों ने इस ओर ध्यान दिलाया तो आनन-फानन में ध्वज को नीचे उतारकर सीधा किया गया। तिरंगा झंडा फहराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी लापरवाही बरती गई। जबकि पंचायत सचिव हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा झंडा फहराने की तैयारी करते हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत कोसला के सचिव देवी प्रसाद कौशिक का कहना है कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के टेंशन में गलती हो गई।

पंचायत में रखा पुराना तिरंगा झंडा नहीं मिला तो गांव के लड़कों से नया झंडा मंगाया गया और गलती से उसे उल्टा लगा दिए बाद में उसमें सुधार कर लिया गया। जनपद सीईओ एलके कौशिक ने कहा कि यह ध्वज संहिता के नियमों के विपरित है सचिव को नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब आने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News