बिलासपुरमस्तूरी

मस्तूरी विधानसभा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मे शोभायात्रा निकालकर धूमधाम से मनाई गई, गुंजा जय भीम – डॉ प्रेमचंद जायसी

मस्तूरी :-  विधानसभा के पचपेड़ी परिक्षेत्र एवं सीपत परिक्षेत्र में संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की132वी जयंती धूमधाम से मनाई गई. सीपत परीक्षेत्र में कूकदा, बिटकुला, कुली, खमहरिया, लूथरा, धनिया, खाड़ा, हिंडाडिह, गुड़ी, नावाडीह, सीपत, जांजी, पंधी होते हुए देवरी मे बाइक रैली के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. जिनका समापन देवरी में केक काटकर एवं फल वितरण कर किया गया, शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में सीपत परीक्षेत्र के मेरे सभी युवा नेतृत्व जय भीम के उदघोष के साथ शांतिपूर्वक सफल आयोजन किया, जिसमें डॉक्टर प्रेमचन्द जायसी ने कूकदा से लेकर समापन होते तक बाइक में सवार होकर शोभा यात्रा का नेतृत्व किया।तत्पश्चात पचपेड़ी परिक्षेत्र में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की नवनिर्मित मूर्ति विद्युत सबस्टेशन पचपेड़ी के पास से माल्यार्पण कर हजारों की संख्या में युवा, जयभीम के डीजे साउंड में थिरकते हुए शोभा यात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में पचपेड़ी परीक्षेत्र के युवा नेतृत्व शांतिपूर्वक पदयात्रा कर कॉलेज चौक में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर केक काटी गई, एवं समापन किया गया. युवाओं का जोश जय संविधान एवं संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की रक्षा करने जैसे नारों के साथ डीजे की साउंड में देखते ही बनता था, पहली बार लगा मानो पूरा मस्तूरी विधानसभा के सीपत एवं पचपेड़ी परिक्षेत्र. बाबा साहब के उपदेशों एवं उनके बताए रास्तों पर चलने हेतु कृत संकल्पित हुए, मुझे इन हजारों युवा नेतृत्व के साथ शोभायात्रा में सहभागी बनने का अवसर मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!