बोड़ला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरिया के सचिव माखन सिंह मरकाम को सस्पेंड किया गया है। विभागीय बैठकों में अनुपस्थित रहने, कार्यों में रुचि नहीं लेने और मुख्यालय में नहीं जाने के कारण जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। मामले में बोड़ला जनपद सीईओ ने प्रस्ताव प्रस्तुत कर बताया कि सचिव माखन सिंह मरकाम विभागीय बैठकों में अनुपस्थित रहते थे। ग्राम पंचायत मुख्यालय में नहीं जाना और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं ले रहे थे।
इस कारण छग शासन पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सचिव माखन सिंह मरकाम का निलंबन अवधि में मुख्यालय जनपद पंचायत बोड़ला निर्धारित किया गया है। इस दौरान इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। साथ ही ग्राम पंचायत पंडरिया के रिक्त सचिव पद के लिए ग्राम पंचायत खारा के सचिव सोहन साहू को आगामी आदेश तक अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।