बिलासपुर
संभाग स्तरीय पुलिस खेलकूद बेडमिंटन प्रतियोगिता में जिला जांजगीर-चांपा को मिला प्रथम स्थान
बिलासपुर :- शुक्रवार को संभाग मुख्यालय बिलासपुर पुलिस लाईन में छत्तीसगढ पुलिस अंतर वाहिनी/अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर संभाग के जिला बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, गौरला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के पुलिस विभाग के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
बैडमिंटन खेल में सिंगल्स ओपन कैटेगरी में जांजगीर-चांपा पुलिस में पदस्थ निरीक्षक अंशुमान सिंह राजपूत को प्रथम और निरीक्षक हेमंत पराशर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं डबल्स बेडमिंटन में उक्त दोनों निरीक्षकों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जांजगीर-चांपा जिले में पदस्थ अधिकारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों में हर्ष व्याप्त है तथा उक्त खिलाड़ियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।