चोरी का मोटर सायकल के साथ चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार बलौदा पुलिस की कार्यवाही

सुनिल कौशिक उम्र 26 वर्ष सा0 कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर- चांपा
आरोपी के कब्जे से चोरी का मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी-11- बीएच-3979 कीमती 30 हजार रुपए को बरामद किया गया
आरोपी के विरूध्द धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी सावन दास महंत उम्र 30 वर्ष निवासी पोंच थाना बलौदा द्वारा दिनांक 13.11.23 को रिपोर्ट दर्ज कराया था की दिनांक 05-06.11.2023 के रात्रि में अपने घर के सामने अपनी पुरानी इस्तेमाली मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी-11- बीएच-3979 को खडा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बलौदा में अप0क्र0 383/23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवम मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिला की एक व्यक्ति चोरी की मो0सा0 बेचने की फिराक में बस स्टैण्ड बलौदा के पास घूम रहा है तत्काल बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया बस स्टैण्ड बलौदा के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मो0सा0 स्पेलेण्डर चला रहे व्यक्ति को रूकवा कर नाम पता पुछने पर अपना नाम सुनिल कौशिक निवासी कोसमंदा चांपा का होना बताया जिससे मो0सा0 के संबंध में पुछताछ किया तो रात्रि में ग्राम पोंच में चोरी करना बताया, जिसका मेमोरेण्डम कथन लिया जाकर चोरी का मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सीजी-11-बीएच-3979 को बरामद किया है।
आरोपी सुनिल कौशिक उम्र 26 वर्ष सा0 कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर- चांपा का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से दिनांक 22.12.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 केदार साहू आर0 हेमंत साहू, विनोद मनहर, लखेश विष्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।