गरियाबंद

गरियाबंद जिले में सचिव का प्रभार जनपद सीईओ मिला

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के त्रि स्तरीय पंचायत के उच्च स्तर पर क्रियान्वयन करने वाले एजेंसी कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा अभी अभी जारी आदेश ने पढ़ने और सुनने वालों को आश्चर्य चकित कर रहा है लोगों के जेहन में एक बात समझ में नहीं आ रहा है कि पंचायती राज व्यवस्था में ऐसा भी आदेश संभव है जी हां यह मामला है कार्यलय जिला पंचायत गरियाबंद जहां जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव का वित्तीय प्रभार दिया गया है ज्ञात हो कि मामला यहां का इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत कोपरा जनपद पंचायत गरियाबंद के उपसरपंच एवं 12 पंचों द्वारा ग्राम पंचायत कोपरा के सरपंच योगेश्वरी साहू एवं सचिव किशन साहू के ऊपर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता का आरोप लगाया जिला पंचायत द्वारा किए गए शिकायत का जांच विभागीय अधिकारियों द्वारा कराया गया जांच पश्चात आरोप सही पाए जाने के फल स्वरुप ग्राम पंचायत कोपरा के तत्कालीन सरपंच योगेश्वरी साहू को पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत पद से बर्खास्त की कार्यवाही करते हुए पंचायत सचिव किशन साहू को पंचायत राज अधिनियम में निहित प्रावधान अनुसार 1993 की धारा 46 में उल्लिखित प्रावधान के आधार पर विभागीय जांच संस्तित कर जनपद पंचायत फिंगेश्वर में संलग्न कर दिया गया और जनपद पंचायत गरियाबंद में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार पटेल को ग्राम पंचायत के सचिव का वित्तीय अधिकार एवं समस्त दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन के लिए आदेशित कर दिया गया यहां बताना लाजिमी होगा कि बकायदा कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा जारी आदेश क्रमांक 307 / 17.4.23के अनुसार उक्त जारी आदेश की प्रतिलिपि संचालक पंचायत संचनालय विकास भवन नार्थ ब्लॉक नया रायपुर के साथ-साथ माननीय कलेक्टर जिला गरियाबंद अनुभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी फिंगेश्वर और गरियाबंद को भी प्रतिलिपि दिया गया है उपरोक्त जारी कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा आदेश के परिपालन में

प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छ.ग.के प्रांतीय सचिव लकेश यादव ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़ सकून कुमार साहू ब्लाक सचिव गजानंद साहू जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव सहित मोहन लाल साहू रमेश पटेल अशोक साहू सुमित सिंह नरेश कुमार यादव राजकुमार कैवर्त देवेंद्र कौशिक देवीप्रसाद कौशिक दुलीचंद साहू कमलेश अग्रवाल संतराम कैवर्त्त सहित पामगढ़ के सचिवों ने इस प्रकार के आदेश के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद के साथ-साथ छत्तीसगढ़ त्रि स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को बधाई देते कहा कि जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य का जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा जारी आदेश के तहत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पंचायत के सचिव का वित्तीय प्रभार दिए जाने से कम से कम ग्राम पंचायत सचिवों को मैदानी स्तर पर कार्य करने में हो रही परेशानियों के संबंध में अनुभव होगा और पंचायत सचिवों की परेशानियों को समझने का अवसर प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!