छाया विधायक गोरे लाल बर्मन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी

पामगढ़ :- रमजान माह की समाप्ति का त्यौहार ईद उल फितर चंडीपारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चंडीपारा स्थित दरगाह में नमाज की रस्म अदायगी की गई। इस अवसर पर धर्मगुरु हाजी बाबा हामिद अली यासिनी के आशीर्वाद से छाया विधायक गोरेलाल बर्मन द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन यासिनी मंजिल में किया गया। जहां पर मुस्लिम समुदाय के लिये आम लंगर की व्यवस्था की गई थी। यासिनी मंजिल में आयोजित ईद मिलन समारोह में छाया विधायक गोरेलाल बर्मन ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों को ईद की बधाई दी। सभी लोगों के लिए सेवई और आम लंगर की व्यवस्था की गई थी जिसका सभी लोगो ने आनन्द लिया। इस अवसर पर धर्मगुरु हाजी हामिद अली यासिनी, यूनुस अली यासिनी, इमाम अली यासिनी,सज्जाद अली,सफदर अली, सलीम खान, सैयद इकबाल अली, मोहम्मद हुसैन, अजहर अली, इकबाल खान, इरफान खान, सुल्तान अली, शेरखान, अमजद अली, सद्दाम हुसैन, सैयद इरफान अली, रियाज अली , जाफर अली, हुसैन अली, अयाज अली, साजिद अली, दिलेर अली के साथ लव तिवारी, राजवर्धन सिंह, दिनेश थवाईत, सनी यादव, रामायण पटेल, सुरेंद्र यादव, राकेश निर्मलकर, सहित मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों पुरुष व महिलाएं उपस्थिति थी ।