कृषि, रेशम, उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग एवं बैंकर्स की संयुक्त बैठक संपन्न
केसीसी के पात्र प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण
जांजगीर चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आकांक्षा पांडेय ने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कृषि, उद्यानिकी, रेशम, मत्स्य पालन विभाग एवं बैंकर्स की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले के किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए यह जरूरी है कि पंजीकृत किसानों के खाते का आधार सीडिंग किया जाय। उन्होंने विभागीय एवं बैंकर्स को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। किसानों को किसान क्रेडिट योजना से शत-प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग एवं अन्य विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि किसानों की ई-केवाईसी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग एवं पंजीयन के लिए कार्य जारी है। इस अवसर पर कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग एवं बैंकर्स सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।