कोरबा
छत्तीसगढ़ कोरबा के पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने 161 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है. इनमें से अधिकतर आरक्षक और प्रधान आरक्षक हैं, जो लंबे समय से एक ही थाने या चौकी में तैनात थे
कोरबा :- प्रधान आरक्षकों में बालको से श्यांग तक वीरेंद्र भगत, बालको से उरगा तक सुनील पाण्डेय, बाल्को से रक्षित केन्द्र तक प्रवीण नारदे, बाल्को से प्रवीण लाल दर्री, कटघोरा से यातायात पवन सिंह बिसेन, यातायात से सुनीता कश्यप दर्री, कुसमुंडा से स्मिता बेग दर्री मानिकपुर, झाडूराम साहू रक्षित सेंटर से कुसमुंडा, किरण केरकेट्टा रिजर्व सेंटर से बांकीमोंगरा, धनेश्वर टेम्बेकर श्यांग से बांगो, मोहनलाल साहू बांगो से कोरबी चौकी, सचिन नवनीत बांगो से श्यांग, नरेंद्र टेकाम बांकी से दर्री, राजनारायण सिंह कुसमुंडा से बाल्को नगर भेजा गया है.
देखें सूची