नवागढ़शिवरीनारायण
क्षेत्रीय विधायक इंदु बंजारे शिवरीनारायण नगर की चौहान परिवार की वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुई शुभआशीष प्रदान की

नवागढ़ :- शिवरीनारायण नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी राजू चौहान के सुपुत्र हरदेव सोनू चौहान अध्यक्ष बाबाघाट सेवा समिति की वैवाहिक कार्यक्रम नगर के श्री राम जानकी चौबीस अवतार भगवान श्री केवट मंदिर की सामुदायिक भवन संपन्न हो रहा है वैवाहिक कार्यक्रम हल्दी की कार्यक्रम में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने बधाई ज्ञापित की उपहार भेंट कर सुखमय नव जीवन दांपत्य में प्रवेश करने की शुभ कामना प्रदान की इस अवसर पर डॉक्टर हरीश चौहान,उग्रेश्वर गोपाल केवट ,वेदप्रकाश चौहान,शिव चौहान ,राजू चौहान,तोरण केवट,विशाल प्रभुवा,तिलक केवट ,आदर्श केवट,अजय केवट,अमर पंडित सहित चौहान परिवार के परिजन उपस्थित थे।