छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 3 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा, हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
महासमुंद :- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर नाराज नेताओं को मनाने घर-घर पहुंच रही है। इसी बीच लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जसमीत सिंह बादल मक्कड़, पार्षद व जिला योजना समिति सदस्य जसप्रीत प्रीति बादल मक्कड़ व जिला संयोजक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया रवि सिंह ठाकुर ने कांग्रेस व पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित तीन नेताओं का इस्तीफा पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इससे पहले भी कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बीते 27 मार्च को जगदलपुर महापौर सफीरा साहू भी छह पार्षदों संग कांग्रेस छोड़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने भाजपा में शामिल हो गईं।