पामगढ़
15 वे वित्त आयोग की जाँच के लिए जनपद अध्यक्ष का आमरण अनशन शुरू

पामगढ़ :- जनपद पंचायत पामगढ़ में 15 वे वित्त आयोग की राशि में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर जनपद अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। शाम को तहसीलवर और थाना स्टाफ उन्हें समझाईश देने पहुंचे मगर बात नहीं बनी। पामगढ़ जनपद अध्यक्ष ने कलेक्टर व जिपं सीईओ को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की थी कि 2020-21 एवं 2021-22 में 15 वें वित्त की राशि में ग्राम पंचायत स्तर पर जीपीडीपी तैयार किया गया है। इन कार्यों में बिना इस्टीमेट, बिना भौतिक सत्यापन के राशि का आहरण सरपंचों के द्वारा किया गया है। जिसकी जांच की जाए और दोषी सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जनपद अध्यक्ष ने मामले की जांच नहीं होने की स्थिति में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी। आज सुबह वे तहसील कार्यालय पामगढ़ के सामने आमरण अनशन पर बैठे। उन्होंने जब तक मामले की जांच नहीं होगी तब तक आमरण अनशन करने की बात कही। शाम को उन्हें समझाईश देने तहसीलदार अश्वनी चंद्रा और थाना स्टाफ भी पहुंचे।

लेकिन उनकी समझाईश से बात नहीं बनी और वे बैरंग लौट गए। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनपद अध्यक्ष का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य लक्ष्मीकांत लहरे, धनंजय जादूगर, अमितेंद्र सिंह, संतोष यादव, जय साहू, यशपाल कंवर, रामलाल लहरे, गोपेश्वर कश्यप, कांतिलाल पटेल, सढ़वाराम पटेल, सीताराम पटेल, रंजित टंडन, धनाराम टंडन, जवाराम पाटले, कलाराम रत्नाकर मनीराम पटेल, लिखीराम पटेल, महादेव टंडन, राजेश्वर रत्नाकर सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।