सक्ती जिले में मानव श्रृंखला और दीप प्रज्जवलन का जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम 12 अप्रैल को
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में सक्ती जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम का आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा। जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को शाम 4:30 बजे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती से प्रारंभ करते हुए जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती के मैदान में मानव श्रृंखला और दीप प्रज्जवलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के सुव्यस्थित आयोजन के लिए अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम और स्वीप नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज के निर्देशन में आयोजित करने सहित विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे है। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में समस्त जिलेवासियों से जागरूकता पूर्वक ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है।