सक्ती

लोकसभा निर्वाचन 2024 जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत खुरघट्टी में कलश यात्रा, मेहंदी और रंगोली कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलश यात्रा व शपथ कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मताधिकार के उपयोग के लिए किया गया जागरूक

 सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले में आमजन को मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही हैl जिसके तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बालेश्वर राम व जनपद पंचायत सीईओ सुश्री कावेरी मरकाम, तहसीलदार डभरा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खुरघट्टी में कलश यात्रा, मेहंदी, रंगोली बनाकर जागरुक करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु ग्रामवासियों से अपील की गईl आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु विभिन्न स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैl

विकासखंड डभरा के ग्राम पंचायत खुरघट्टी में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में सहायक विकास विस्तार अधिकारी, करारोपण अधिकारी, उप अभियंता, बिहान कैडर्स तथा महिला समूह के सदस्यों और ग्रामीणों के उपस्थिति में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री कावेरी मरकाम के द्वारा बताया गया की 13 अप्रैल को ग्राम पंचायत कटेकोनी छोटे, गोबरा, कटेकोनी बड़े, लटियाडीह (कौडिया), बरतुंगा में 18 वर्ष के नवीन मतदाताओं के लिए बेस्ट सेल्फी कांपिटिशन का आयोजना किया जाना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News