बिलासपुर

छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज का प्रादेशिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ संपन्न।

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज का प्रादेशिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें सर्वप्रथम मरार समाज की आराध्य देवी मां शाकम्भरी जी का पूजा अर्चना किया गया, तत्पश्चात छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों का समाज के वरिष्ठ, प्रमुख सलाहकार, आदरणीय  राजेन्द्र पटेल पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष द्वारा, शपथ ग्रहण करवाया गया, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष- सुरेन्द्र कुमार पटेल भटगांव, कसडोल महासभा, प्रदेश महासचिव-  भूपेन्द्र कुमार पटेल चपले, रायगढ़ महासभा, प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन रामकुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा बिना समाज के जीवन अधूरा है समाज में हमेशा चिंतन मनन सामाजिक रीति नीति समाज के नौजवान साथियों को युवा शक्तियों को मात्र शक्तियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा समाज तत्पर रहता है अभी के हमारे नई बड़ी को प्रदेश के बागडोर संभालने के लिए नई नियुक्तियों और शपथ ग्रहण हुआ है जिसमें सभी नौजवान साथी ने समाज के दिशा और दशा को आगे बढ़ाने के लिए कमर का असली है सता सरकार और समाज में सामाजिक भागीदारी राजनीति भागीदारी बहुत जरूरी है संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मरार पटेल समाज का सभी छत्तीसगढ़ के चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान रहता है मरार समाज एक सीधे-साधे साथ सब्जी हरी फल फ्रूट उत्पादन करने वाले समाज हैं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में समाज की संख्या लगभग 25 से 30 लाख है लेकिन आने वाले समय राजनीति प्रतिस्पर्धा का भी तैयारी किया जा रहा है आज के इस शपथ समारोह में पूरा प्रदेश से आए हुए पदाधिकारी ने गोपनीयता का परिचय लिया और मां शाकंभरी को साक्षी मानकर अपने कार्य में निष्ठा पूर्वक करने की कसमें खाई प्रदेश उपाध्यक्ष-परमानंद पटेल बिरगांव, रायपुर महासभा  कुंदे लाल पटेल कोरबा महासभा, श्री भगवती प्रसाद पटेल (धूमा, अरपा मनियारी/बिलासपुर महासभा, प्रदेश कोषाध्यक्ष-  व्यासनारायण पटेल परसदाकला, सक्ति महासभा, प्रदेश सचिव – शिव कुमार पटेल लवन महासभा, प्रदेश संरक्षक – प्रेमलाल पटेल नवापाराकला, सक्ति महासभा, प्रदेश संयोजक –  दुर्गा प्रसाद पटेल (एरमसाही, मुलमुला-भैंसो महासभा) शपथ ग्रहण किए।

तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ – राजेन्द्र पटेल एवं निर्वाचन अधिकारी –  चैतन्य पटेल द्वारा, सभी नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों को “नियुक्ति प्रमाण पत्र” दिया गया । उक्त शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के नौ महासभा के महासभा प्रमुख एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए, जिसमें रायगढ़ महासभा से उपाध्यक्ष – नूतन पटेल, सचिव – जितेन्द्र पटेल , सह सचिव- आनंदराम पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष – दुर्गा प्रसाद पटेल, पामगढ़ सर्किल अध्यक्ष- नारायण पटेल शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News