कोटवारों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी नहीं होने पर चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की दी चेतावनी

रायपुर :- कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने चुनाव ड्यूटी बहिष्कार का ऐलान करते हुए पांच सूत्री मांगों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष प्रेम किशोर ने बताया, पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. प्रदेश में जहां मानदेय का भुगतान रुका हुआ है उसको तत्काल आवंटित किया जाए. चुनाव ड्यूटी में लगाए जा रहे सभी कोटवारों का अन्य कर्मचारियों की भांति बीमा करवाया जाए
कोटवारों की यह भी मांग है कि मतदान के दौरान जैसे सभी कर्मचारियों को मौके पर ही भत्ता दिया जाता है सभी कोटवारे को भी भत्ता दिया जाए. चुनाव ड्यूटी में कोटवार सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार रहता है, जिन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से आदेश प्राप्त होते हैं उन्हें अन्य किसी भी प्रकार का बेगारी कार्य न कराया जाए. यदि बहुत आवश्यक है हो तो पटवारियों की ड्यूटी उनके कार्यक्षेत्र में लगाया जाए. कोटवारों का कहना है कि यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो हम निर्वाचन ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे
कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष प्रेम किशोर ने कहा, ड्यूटी के दौरान हमारे कई साथी हादसे का शिकार होते हैं. कई लोगों का हाथ-पैर टूट चुका है. कोई मदद नहीं मिलती. मतदान में ड्यूटी में गए हमारे कोटवार साथी गायब हैं. अभी तक घर वापस नहीं आए