जांजगीर-चांपा
बाइक से गिरने पर खैराडीह ससहा का युवक की मौत
जांजगीर :- बारात से वापस घर जा रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से मौत हो गई।
घटना पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम धाराशिव (खोखरा) के धरसा पुल के पास की है। ग्राम खैराडीह (ससहा) निवासी अमर कुमार यादव पिता सेवक राम यादव उम्र 23 वर्ष अपने दोस्त की बारात ग्राम धाराशिव आए हुए थे। बारात से वापस अपने दोस्त बिकेश्वर निर्मलकर एवम् रामकुमार कर्ष एच डी डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक CG 11 AT 4475 में सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे।धाराशिव के धरसा के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से अमर कुमार यादव की मौत हो गई। उसके साथी दोनो युवक सही सलामत है। 108 में अमर को लेकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया।