मनरेगा से कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर ग्रामीण श्रमिकों की मजबूत कदम

प्रोजेक्ट उन्नति के तहत राजमिस्त्री प्रशिक्षण – रोजगार और सम्मानजनक आजीविका का नया अवसर
जांजगीर-चांपा 11 दिसम्बर 2025/ महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें स्थायी आजीविका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा एक प्रभावी पहल की गई है। प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के स्वीकृत निर्माण कार्यों हेतु दक्ष एवं प्रशिक्षित मिस्त्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रोजेक्ट उन्नति के तहत पात्र श्रमिकों को 30 दिवसीय आवासीय रूरल मेसन ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। यह प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, जांजगीर द्वारा जनपद पंचायत पामगढ़ में संचालित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण के समुचित संचालन में मनरेगा प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी श्री गौरव शुक्ला एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ शुक्ला द्वारा सतत सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मनरेगा के तहत विगत वर्षों में 60 मानव दिवस कार्य पूर्ण करने वाले 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण श्रमिकों का चयन इस प्रशिक्षण के लिए किया गया है। 11 दिसंबर 2025 से प्रारंभ इस आवासीय प्रशिक्षण में श्रमिकों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण स्थलों पर प्रत्यक्ष कार्य कराते हुए मिस्त्री कौशल का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान की ओर से निःशुल्क सेफ्टी किट, जिसमें हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट एवं आवश्यक मिस्त्री उपकरण आदि का वितरण किया गया ताकि वे सुरक्षित एवं दक्ष तरीके से निर्माण तकनीक सीख सकें। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों को मनरेगा प्रावधानों के अनुसार प्रतिदिन 261 रू की मजदूरी भी प्रदान की जाएगी। यह व्यवस्था श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करते हुए प्रशिक्षण में निरंतरता बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रही है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर लाभार्थी श्रमिक प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य निर्माण गतिविधियों में राजमिस्त्री के रूप में कार्य कर सकेंगे, जिससे उन्हें नियमित आय के अवसर प्राप्त होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में मिस्त्रियों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस प्रकार का कौशल विकास प्रशिक्षण मनरेगा श्रमिकों में आत्मविश्वास बढ़ाने, आर्थिक स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मास्टर ट्रेनर प्रोजेक्ट उन्नति 2.0 के तहत राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक ग्रामीणों के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एस बी आई आरसेटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण से आयोजित किया गया, जिसमें श्रमिको उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।




