48 घंटे के अंदर लैपटाप व मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया
आरोपी
(01) दीपेश सिह बैस उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 19 अधियारी पाठ अकलतरा
(02) महेन्द्र भुवने उर्फ गोलू उम्र 19 वर्ष साकिन रहस बेडा अकलतरा थाना अकलतरा
अरोपीयो के कब्जे से एक एप्पल कंपनी का लैपटाप एंव एप्पल कंपनी का Ipad airpods गुगल कंपनी का pixel 7 मोबाईल का जुमला कीमती 2,20,000/₹ बरामद
आरोपीयो के विरूद्ध धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
जांजगीर चांपा :- प्रार्थी अमन पाल सिह निवासी वार्ड नंबर 09 अकलतरा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19.04.2024 को रात्रि में घर कमरे से एप्पल कंपनी का लैपटाप एंव एप्पल कंपनी का Ipad गुगल कंपनी का pixel 7 मोबाईल एंव प्रार्थी के नौकर का मोबाईल को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 207/ 2024 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की घटना दिनांक को दीपेश सिह बैस उर्फ छोटू निवासी अधियारी पाठ अकलतरा एंव महेन्द्र भुवने उर्फ गोलू निवासी रहसबेडा अकलतरा को देखा गया था जो घटना दिनांक से फरार है संदेहीयो की लगातार पतासाजी किया जा रहा था दौरान पतासाजी के मुखबीर से सूचना मिला की संदेही जिला कोरबा रामपुर क्षेत्र मे छीपा है की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर *श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में* तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा टीम गठीत कर तत्काल टीम रवाना होकर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर पतासाजी करने पर मे निहारिका के चौपाटी मे उक्त संदेहीयो को हिरासत मे मनोवैज्ञानिक तरीके व कडाई से पूछताछ करने जुर्म स्वीकर करने पर मेमोरेण्डम कथनानुसार खटोला नहर के पास छीन पेड के नीचे एक बैग मे छिपाकर रखा हुआ था जिसे गवाहो के समक्ष बरामद किया गया ।
आरोपी (01) दीपेश सिह बैस उर्फ छोटू साकिन वार्ड नंबर 19 अधियारी पाठ अकलतरा (02) महेन्द्र भुवने उर्फ गोलू साकिन रहस बेडा अकलतरा थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 21.04.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव सउनि अरूण सिह, प्र.आर. शरीफुदीन खान,आरक्षक विवेक ठाकुर, विनोद राठौर, सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।