जांजगीर-चांपा
मुलमुला थाना क्षेत्र में तीन तथाकथित पत्रकार के द्वारा जुआ खिलावाने व शराब बेचने का काम जोरों पर

जांजगीर चांपा :- मुलमुला थाना क्षेत्र में तीन तथाकथित पत्रकार के द्वारा जुआ खिलावाने व शराब बेचने का काम जोरों पर वही कार्यवाही करने गई मुलमुला पुलिस तो उंनके खिलाफ झूठी खबर लगाकर उनको डराने धमकाने व एस,पी व आईजी बिलासपुर से शिकायत करने की बात मुलमुला क्षेत्र में जो मवेशी बाजार लगता है उसमें भी मवेशी बेचने वालों गरीब किसानों को तीन सो रुपए प्रति मवेसी की उगाही की जाती हैं बाहर से आते हैं मवेशी बेचने वाले किसान उनके आतंक के कारण नहीं कर पाते हैं शिकायत इन कथा कथित पत्रकारों से जनता काफी परेशान हैं।