कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार समर कैंप का किया गया आयोजन
जांजगीर चांपा :- पामगढ़ विकास खण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठकों का विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला बी आर सी पामगढ़ में आयोजन किया गया कार्यशाला का शुभारम्भ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे आर सारथी ने किया। इस प्रशिक्षण में पामगढ़ विकास खण्ड के 43 स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे प्रशिक्षण के दौरान कार्यशाला के बारे में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक ने शिक्षकों को कार्यशाला के उद्देश्य का विस्तृत चर्चा कर बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों के हित में कार्य करना है।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, ए पी सी हरिराम जायसवाल, देवांगन सर, अशोक तिवारी व्याख्याता आर के बंजारे, व्याख्याता अशोक कुमार ठाकुर , व्याख्याता आर के नवरंगे , सेवा निवृत्त शिक्षक अश्वनी श्रीवास, देवकुमार कश्यप उपस्थित थे। सभी ने शिक्षकों में समर कैंप के प्रति ऊर्जा प्रदान किये इस अवसर पर हरिराम जायसवाल के द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया, कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की ओर से नवनीत वर्मा जी थे और साथ सहयोगी मंजू बंछोर, रविन्द्र सर का सहयोग सराहनीय था अंत में बी आर सी सी डी के भर्तृहरि ने अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यशाला की समापन की घोषणा की कार्यशाला संचालन की पूरी जिम्मेदारी शैक्षिक समन्वयक श्री मती निधिलता जायसवाल के सहयोग से संपन्न हुआ।