जांजगीर-चांपा
छात्रावास, आश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निजी प्रैक्टिशनर महिला चिकित्सक पद के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित
जांजगीर-चांपा :- छात्रावास/आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु स्वस्थ तन स्वस्थ मन (स्वास्थ्य सुरक्षा) योजना वर्ष 2007 के अनुसार छात्रावास/आश्रमों के लिए मानदेय के आधार पर जिला जांजगीर-चांपा के निजी प्रेक्टिसनर (एम.बी.बी.एस/बी.ए.एम.एस.) उपाधि वाले 02 महिला चिकित्सक की माह जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक के लिए आवश्यकता है, जिसके लिए 31 मई 2024 को शाम 5 बजे तक आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जांजगीर में आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, रजिस्टर्ड अथवा सीधे जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है।