सक्ती
अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग पर लगातार की जा रही कार्यवाही

सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती श्री के एस पैकरा से प्राप्त जानकारी अनुसार नया बाराद्वार पटवारी हल्का नंबर 11 स्थित खसरा नंबर 113 शासकीय तालाब में कराए जा रहे अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग पर तहसीलदार बाराद्वार श्री विद्याभूषण और तहसीलदार सक्ती श्री मनमोहन सिंह द्वारा कार्यवाही की गई। उनके द्वारा मौके पर दो हाइवा वाहन क्रमांक CG 13AW 3204 और CG 04 PJ0216 को जब्त कर थाना बाराद्वार में सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा सभी तहसीलों में अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।