पामगढ़ विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चुरतेला और मुड़पार चू में समर कैंप का आयोजन किया गया
पामगढ़ :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चुरतेला, संकुल केंद्र मुड़पार (चू), विकासखंड पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार बीईओ पामगढ़ के मार्गदर्शन में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस में डोंगर राज साहू सर ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समर कैंप का महत्व बतलाया जिसके बाद प्रदीप खरे सर ने बच्चों को प्रेरणा गीत सुनाया राम विश्वास सोनकर ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य के साथ मिलकर प्रथम दिवस उपस्थित सभी बच्चों को ग्रुप में बाटकर समर कैंप का रंगीन पोस्टर बनाया द्वितीय दिवस में बच्चों के वजन, ऊंचाई, उम्र छात्र का नाम व पिता का नाम लिखकर आई कार्ड बनवाया गया सरोजिनी मैडम ने इक दो तीन कविता भाव के साथ गाकर तीसरे दिन की शुरुआत की फिर बच्चों ने चना कैसे बोया एवं अंग्रेजी कविता पर वन लिटिल हैंड को भाव व्यक्त करते हुए नाच कर गया।
उसके बाद बच्चों ने शरीर के अंगों का नाम अंग्रेजी में एवं अपने परिवार के बारे में 10 लाइन लिखा ।चतुर्थ दिवस बच्चों ने गिल्ली डंडा, मिठाई, छुपा-छुपाई, जीत की पिपनी शरबा मुनमुन और हमारी पतंग के बारे में कहानी एवं कविता लिखें पंचम दिवस बच्चों ने आस पास की वस्तु को हाथ, बीता व सेंटीमीटर से नाप कर लिखा बच्चों ने स्वयं के बनाए मिट्टी के फल जैसे कि केला, नारियल ,नाशपाती, सेब, संतरा, आम आदि को रंग किया अंतिम दिवस पर बच्चों ने रंगीन पेपर से तितली माक्स एवं पेपर से टोपी बनाया एक बंदरिया, एक पहाड़ पर कविता को बच्चों द्वारा गा कर सुनाया इसी बीच विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम एल कौशिक द्वारा मां मुझे गुड़िया दिल दे गीत को भाव के साथ बच्चों से दोहराया और सभी बच्चों ने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम के अंत में शैक्षिक समन्वयक धर्मेंद्र कुर्रे ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त करते हुए समर कैंप को शिक्षा की बेहतर पहल बताया