क्राईम (अपराध)सक्ती
अवैध राखड़ डंपिंग पर लगातार कार्यवाही जारी
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में अवैध राखड़ डंपिंग पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल से प्राप्त जानकारी अनुसार अड़भार मे ग्राम रेड़ा हेतु ले जा रहे वाहन क्रमांक CG 13 AP3371 में अवैध राखड़ को अड़भार में पकड़ा गया है। जिसके तहत एसडीएम मालखरौदा द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुए अवैध राखड डंपिंग पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया । जिससे राजस्व अमलों द्वारा मौके पर जांच की गई तथा अवैध राखड का मौका जांचकर जब्ती की कार्यवाही कर अड़भार चौकी में सुपुर्दगी में दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा सभी तहसीलों में अवैध राखड डंपिंग पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।