सक्ती

मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया द्वितीय चरण का मतगणना प्रशिक्षण

सक्ती 30 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के दिशा-निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य के लिए नियोजित सभी काऊंटिंग पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर को आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में द्वितीय मतगणना प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से त्रुटिरहित कार्य करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में भी बताया गया।

प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण सोम ने कहा की द्वितीय मतगणना प्रशिक्षण में आज सभी अधिकारी कर्मचारी मतगणना से सम्बंधित सभी जरुरी प्रक्रियाओं तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं को पुन: अच्छी तरह से समझ लें तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में ही उसका उपाय समझे। ताकि मतगणना करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस के तरह ही मतगणना दिवस भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l इसलिए मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंl उन्होंने बताया कि 04 जून को कृषि उपज मंडी परिसर, नंदेली भांठा में मतगणना कार्य की जाएगी। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सक्ती-35, चंद्रपुर- 36 और जैजैपुर-37 के इव्हीएम मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाने हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा सक्ती-35 में 17 राउंड, विधानसभा चन्द्रपुर-36 में 19 राउंड, विधानसभा जैजैपुर-37 में 20 राउंड में ईव्हीएम मशीनों की गणना की जायेगी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली सभी प्रक्रियाओं और आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने मतगणना से संबंधित व्यवस्थाओं के अलावा आयोग के दिशा निर्देशों के संबंध में भी विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने मतगणना के पूर्व की तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईव्हीएम से मतगणना की प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों के शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण में कण्ट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। इसके साथ ही प्रशिक्षण में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को समन्वय एवं तालमेल के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण मतगणना के लिए उपयोगी सुझाव एवं निर्देश भी दिए गए। मतगणना के द्वितीय प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार सोम, डाक मतपत्र नोडल अधिकारी श्री विश्वास कुमार, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री राधेश्याम साहू, निर्वाचन कार्यालय के श्री श्रवण गभेल, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, मतगणना कार्य के लिए नियुक्त सभी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!