आईपीएल

मुंबई इंडियंस ने दूसरे क्वालिफायर में जगह बनाई, एलिमिनेटर मैच में लखनऊ को 81 रन से हराया

चेन्नई :- आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर दूसरे क्वालिफायर में गुजरात से भिड़ना चाहेंगी। लखनऊ की टीम प्लेऑफ में सिर्फ दूसरा मुकाबला खेलेगी और पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं, प्लेऑफ में मुंबई अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए हैं।

LSG vs MI Live Score: लखनऊ का नौवां विकेट 100 पर गिरा

100 रन के स्कोर पर लखनऊ के नौ विकेट गिर चुके हैं। दीपक हुड्डा के रूप में लखनऊ को नौवां झटका लगा। वह 13 गेंद में 15 रन बनाकर रन आउट हुए। अब मोहसिन खान और नवीन उल हक क्रीज पर हैं। मुंबई की जीत लगभग तय हो चुकी है।

टिम डेविड का विवादित विकेट

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड विवादित फैसले पर आउट हुए। 17वें ओवर में लखनऊ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने ऊंची फुल टॉस फेंकी। टिम ने इसपर बल्ला चलाया लेकिन बॉल का कनेक्शन ठीक से नहीं हुआ। गेंद लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे दीपक हुड्डा के हाथों में चली गई। विकेट के बाद अंपायर ने आपस में बात की और थर्ड अंपायर के पास खुद ही रिव्यू के लिए भेज दिया।

अंपायर ने आउट करार दिया

रिप्ले में गेंद टिम डेविड के कमर के पास थी। थर्ड अंपायर को बोलते सुना गया कि बल्लेबाज का घुटना मुड़ा है और इसकी वजह से उन्होंने डेविड को आउट करार दिया। आउट देने के बाद टिम डेविड काफी नाखुश थे। वह अंपायर से काफी देर बहस करते रहे। मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउटर ने इसके बाद फोर्थ अंपायर से भी जाकर बात की। लेकिन इसके कोई फायदा नहीं हुआ और डेविड को वापस लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!