अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय सहित जिला स्तर पर गरिमामय रूप से मनाया जाएगा दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
सक्ती 18 जून 2024/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने 21 जून को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर, जिला के प्रत्येक ग्राम पंचायतो, नगरीय निकायो के प्रमुख स्थलों ( जैसे- ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, अमृत सरोवर आदि) उपयुक्त स्थलों पर सामान्य योग प्रोटोकॉल का प्रदर्शन सुबह 7 बजे से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी उपयुक्त स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योग अभ्यास का वृहद कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम सामुदायिक भवन, जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के पास मेन रोड सक्ती में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री तोपनो ने जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे हैं। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 7 बजे से निर्धारित किया गया है। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, राजस्व विभाग को कानून व्यवस्था, संपूर्ण तैयारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति व निमंत्रण सुनिश्चित कराना, लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) को मंच निर्माण, ग्रीन मेट, कारपेट, सफेद चादर, एवं गद्दे इत्यादि की व्यवस्था, लोक निर्माण विभाग (इ. एण्ड. एम.) को साउंड सिस्टम, आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक व्यवस्था, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एंबुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, शिक्षा विभाग को योग प्रशिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की सुनिश्चितता, परिवहन विभाग को आवश्यक परिवहन व्यवस्था, नगर पालिका परिषद सक्ती को फायर ब्रिगेड एवं पेयजल टैंकर की व्यवस्था व कार्यक्रम स्थल की पूर्णत: साफ सफाई की व्यवस्था, खाद्य विभाग को स्वल्पाहार की व्यवस्था, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को खेल संगठन, एन एस एस, एन सी सी की उपस्थिति की सुनिश्चितता, जनसंपर्क विभाग को कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, नगर सेनानी को कार्यक्रम स्थल में नगर सैनिकों की व्यवस्था, आयुष विभाग को कार्यक्रम स्थल पर जलपान, काढ़ा, औषधि आदि का स्टॉल और उद्यानिकी विभाग को मंच की साज-सज्जा, फूलमाला की व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्यदायित्व सौपा गया हैं।