सक्ती

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेवासियों में दिखा खासा उत्साह, जागरूकतापूर्वक सभी वर्ग के लोगों ने किया योगाभ्यास

करे योग- रहे निरोग, योग हमारे देश की पुरातन विधा है- सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े

योग करके रहे स्वस्थ और स्फूर्त- कलेक्टर

जिले भर में आयोजित हुए योगाभ्यास कार्यक्रम

सक्ती :- दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य और अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती सुषमा जायसवाल तथा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो की उपस्थिति में सामुदायिक भवन सक्ती में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर आज सुबह 7 बजे लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के आगमन पश्चात् दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी जिलेवासियों में खासा उत्साह दिखा और जागरूकतापूर्वक सभी वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर स्वस्फूर्त पहुँचकर सामूहिक रूप से योग, योगासन और प्राणायाम सहित अन्य योगाभ्यास किया l

इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने समस्त जिलेवासियों को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि करे योग-रहे निरोग इसी भावना के साथ स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग आसनों का अभ्यास जरुर करना चाहिए l उन्होंने कहा की हम सभी भारतीयों के लिए यह गर्व का दिन है कि योग की प्राचीन परंपरा को सम्पूर्ण विश्व ने अपनाया है l उन्होंने बताया की प्रत्येक प्रकार के योग का अपना एक विशेष महत्व होता है, हर योग से किसी न किसी प्रकार की बीमारियां दूर होती है। स्वस्थ और निरोग रहने के लिए योग को निरंतर अपने जीवन शैली में लाने की आवश्यकता है। प्रतिदिन योग करने से हमारा शरीर और मन-मस्तिष्क स्वस्थ और सक्रिय रहता है और शरीर की बहुत सारी बीमारियां अपने आप दूर हो जाती हैं। नगर पालिका परिषद सक्ती अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल ने भी सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए कहा की योग एक ऐसा सरल माध्यम है, जिससे हमारा शरीर आतंरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ रहता हैl उन्होंने कहा की योग को अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में अपनाकर प्रतिदिन योग करना चाहिएl कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने कहा की योग करके हम अपने शरीर और मन को स्वस्थ और स्फूर्त रख सकते हैl उन्होंने कहा की मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा सभी को स्वस्थ रखने के लिए योग सबसे बेहतर अभ्यास हैl कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों से प्रतिदिन योगाभ्यास करने का आग्रह किया l कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री सुनील मिश्रा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गयाl

योग दिवस को सफल बनाने के लिए जिले में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों और योगाचार्यों के द्वारा आज जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में बैठकर, पेट के बल लेटकर, खड़े होकर, पीठ के बल लेटकर आदि विभिन्न तरीकों से योगाभ्यास कराया गया। इनमें मुख्य रूप से खड़े होकर किए जाने वाले अभ्यास में वृक्षासन, ताड़ासन, पद हस्तासना, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, बैठकर किए जाने वाले अभ्यास में भद्रासन, वज्रासन, पेट के बल लेटकर किए जाने वाले अभ्यास में मकरासन, भुजंगासन, पीठ के बल लेटकर पवनमुक्तासन, शवासन आदि अभ्यास कराए गए। इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम भी कराया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री अमर जांगड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, डभरा एसडीएम श्री बालेश्वर राम, सक्ती एसडीएम श्री के एस पैकरा, मालखरौदा एस डी एम श्री रूपेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण सोम, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, तहसीलदार श्री मनमोहन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, जिला खेल अधिकारी श्री हरी पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजय सिंह सहित जिला प्रशासन के जिला अधिकारी, गणमान्य नागरिक, एनसीसी,एनएसएस के कैडेटस व आमजन ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया। स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या में योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रम

आज योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में योग कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास किया गया। सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम हुए। जहां योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों और मुद्राओं के बारे में जानकारी देकर उसके सेहत से जुड़े फायदे बताये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News