
पामगढ़, 14 अगस्त 2025। नगर पंचायत पामगढ़ के पार्षद एवं युवा कांग्रेस पामगढ़ के महासचिव आकाश यादव ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का अवसर नहीं, बल्कि यह दिन हमें उन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण कर, उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।
आकाश यादव ने कहा कि भारत की आज़ादी अनेक संघर्षों और बलिदानों का परिणाम है। आज हम सबका दायित्व है कि देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखें, सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा दें और विकास की दिशा में मिलकर कार्य करें।
उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि इस अवसर पर हम अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संकल्प लें और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के उत्थान में योगदान दें।