शिवरीनारायण जांजगीर के खिलाड़ियों ने जीता नेशनल कराते चेम्पियनशिप में गोल्ड मैडल
शिवरीनारायण :- कराटे एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के स्पोर्ट् में हो रहे दो दिवसीय 22 और 23 जून को सोतोकान कराते ढू इंडियन एसोसिएशन के तत्वावधान में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन बिलासपुर के कोनी में स्थित स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल हाल में समापन हुआ इस खेल में पूरे भारत वर्ष के कई राज्यो से खिलाड़ी हिस्सा लिया था और खेल में अपना जौहर दिखाए है इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिले के कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रामू भैना और उपाध्यक्ष मुरली नायर के कुसल मार्गदर्शन में जांजगीर शिवरीनारायण कोसमन्दा की बेटियों और बेटों ने भी भाग लिया था जिसमे जांजगीर से अमन नामदेव ने काता में सिल्वर मैडल जीत कर दूसरा स्थान और फाइट में गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान हासिल किया भुवन भैना ने काता में गोल्ड मैडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और फाइट में सिल्वर मैडल जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया कोसमन्दा से कविता कस्यप ने काता में सिल्वर मैडल जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और फाइट में भी सिल्वर मैडल जीत कर दूसरे स्थान पर रही ममता कौशिक ने काता में सिल्वर मेडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया और फाइट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया छाया कौशिक ने काता में गोल्ड मेडल जीत का प्रथम स्थान प्राप्त किया और फीट में भी गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिवरीनारायण श्री नायर ने फाइट में गोल्ड मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और काता में कांस्य पदक जीता अंजलि कर्ष ने फाइट में गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और काता में कांस्य पदक जीत कर सभी खिलाड़ियों ने एक बार फिर से जांजगीर जिले और अपने नगर का नाम रौशन कर अपने माता पिता का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अध्यक्षता के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत सुक्ला अमर अग्रवाल की गरिमामय उपस्थित रही उन्होंने सभी बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें बधाई दी व उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की कराते संघ की तरफ से टूर्नामेंट के चेयरमैन विनोद वर्मा छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सेठी काई के इंडिया प्रिसिडेंट डॉ सईद मसूद मुजफ्फर और टूर्नामेंट के सेक्रेटरी दीपक घाडगे सहित सभी कोच ऑफिसियल ने आए हुए अतिथियों का आतिशबाजी के साथ फूलमाला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और मंच पर उन्हें साल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें कार्यक्रम में आने की बधाई दी और उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया।