शाला प्रवेशोत्सव का हुआ आयोजन
पामगढ़ :- अंचल के सर्वश्रेष्ठ संस्थान छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ में आज दिनांक 26/06/2024 दिन-बुधवार को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अभ्यागत श्रीमती – शकुंतला बनर्जी (संचालक), श्रीमती – उषा दिव्य, श्रीमती नमीता जीत राय, श्री -कमल जीत राय(सदस्य) श्री दिलीप कुमार सुमन (विद्यालय प्राचार्य) श्रीमती-रम्भा मनहर (प्राचार्य केपीएस) सम्माननीय अतिथियों के करकमलों द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती एवं सत्य ज्ञानशोधक संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा तथा विश्व में ज्ञान के प्रतिक, बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के तैल चित्र में धूप-दीप प्रज्जवलित व नवप्रवेशित छात्र/छात्राओं को टिका-चंदन लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। सम्माननीय अतिथियों ने समस्त छात्र/ छात्राओं को निरंतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए सहृदय से प्रेरित किया साथ-ही-साथ संस्थान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कि ओर ध्यानाकर्षण करते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश लेने हेतु अपील की शाला प्रवेशोत्सव के शुभ अवसर पर समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं , छात्र/छात्राएं एवं सम्माननीय पालकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस सराहनीय कार्यक्रम के लिए संस्थान के संचालक – डॉ.राजाराम बनर्जी, श्रीमती शकुंतला बनर्जी द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।