कलेक्टर ने उल्लास कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ली बैठक
सक्ती :- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत उल्लास, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर द्वारा नव भारत साक्षरता समिति के सभी सदस्यों को आपसी समन्वय से निर्धारित समय सीमा में उक्त कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर श्री तोपनो ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अनुशंसित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम केंद्र प्रवर्तित योजना है। जो सभी के लिए शिक्षा हेतु प्रारंभ की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को शतप्रतिशत साक्षर किए जाने का लक्ष्य है। बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत सहित नव भारत साक्षरता समिति के सभी सदस्यों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में सभी निर्धारित कार्य सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेश चंद्रा, परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, साक्षरता मिशन जिला परियोजना अधिकारी श्री मुकुटधर दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।