खेल जगतदेश-विदेश

SA vs IND Final T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल इन खिलाड़ियों नहीं मिला खेलने का मौका, पूरे टूर्नामेंट में बैठे रहे बाहर

SA vs IND Final T20 World Cup 2024:- टी20 विश्व कप 2024 के फ़ाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच ब्रिजटाउन के बारबाडोस स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम खेले जा रहे इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. यानी जो टीम पिछले मैच में खेल रही थी, वही इस मुकाबले में भी खेलेगी

ये 3 खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट बैठे रहे बाहर

बता दें कि भारतीय टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी है जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड में तो शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में अगर आज भारत अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनती है तो ये 3 खिलाड़ी भी चैंपियन कहलाएंगे, भले ही उन्होंने मैदान पर खेलकर योगदान न दिया हो

BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने भले ही कुल 15 खिलाड़ी चुनकर विश्व कप के लिए भेजे हों, लेकिन कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुल 12 खिलाड़ियों से ही काम चलाया है. शुरू के कुछ मैचों में मोहम्मद सिराज खेल रहे थे, लेकिन बाद में जब पिच से स्पिनर्स को मदद मिली शुरू हुई तो उन्हें बाहर कर कुलदीप यादव को मौका दिया गया. यानी ये खिलाड़ी बदल बदल कर खेले, लेकिन यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को एक भी मैच खेलने का मौक नहीं मिला. यानी अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है और विजेता बनती है तो ये तीन खिलाड़ी बिना एक एक भी मैच खेले चैंपियन कहलाएंगे

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत/संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News