दिल्ली

टी20 विश्वकप में शानदार जीत पर पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- 140 करोड़ देशवासी आज गर्व महसूस कर रहे हैं

नई दिल्ली :- भारत की टी20 विश्वकप में शानदार जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि टीम इंडिया ने एक के बाद एक शानदार विजय हासिल कर पूरे टूर्नामेंट को रोमांचक बना दिया. उन्होंने इस भव्य जीत के लिए 140 करोड़ की तरफ से टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में अपने मैच जीता मगर देश के लोगों का दिल जीत लिया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि आज 140 करोड़ देशवासी गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव-गली और मोहल्ले में आपने देशवासियों का दिल जीता है. ये टूर्नामेंट एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इस टूर्नामेंट में इतने सारे देश और इतनी सारी टीमें होने के बाद एक भी मैच न हारना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने क्रिकेट जगत के हर महारथी की बॉल को खेला और शानदार विजय प्राप्त करते रहे. एक के बाद एक इस विजय की परपंरा ने आपके हौसले को तो बुलंद कर दिया साथ ही टूर्नामेंट को रसप्रद और रोचक बना दिया. इस जीत के लिए आपको बहुत बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं

इसके साथ ही स्पोर्ट्स मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए बधाई दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम की क्या अविश्वसनीय जीत और उपलब्धि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
× Click to send News