जांजगीर-चांपा
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं पुनर्विक्षा समिति की बैठक 10 जुलाई को
जांजगीर-चांपा :- कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक 10 जुलाई को शाम 5 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
अग्रणी बैंक प्रबंधक ने बैठक में सभी समन्वयक अपनी अधीनस्थ समस्त शाखाओं का सभी शासकीय योजनान्तर्गत किए गए ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृति एवं वितरणों की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक की निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है। बैठक में पिछली डीएलसीसी/डीएलआरसी बैठक की कार्यवाही, बैकिंग गतिविधियां, ऋण जमा अनुपात पर समीक्षा, केसीसी, वार्षिक साख योजना की लक्ष्य एवं प्रगति पर समीक्षा, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, शासकीय ऋण वितरण आदि विषयों पर समीक्षा कर चर्चा की जाएगी।