IAS राजेश सुकुमार टोप्पो बने जल संसाधन विभाग के सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर :- छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश सुकुमार टोप्पो को राज्य सरकार ने बड़ी पदोन्नति दी है। टोप्पो अब सचिव का पद संभालते हुए जल संसाधन विभाग का नेतृत्व करेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने इस पदोन्नति का आदेश जारी किया है
देखें पदोन्नति का आदेश –
आईएएस राजेश सुकुमार का जीवन परिचय
राजेश सुकुमार टोप्पो छत्तीसगढ़ के एक प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म 12 फरवरी 1977 को झारखंड के रांची जिले के नामकुम गांव में हुआ था. उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे, जो एचईसी में काम करते थे. उनके परिवार में तीन बहनें हैं, जिनमें से सभी चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाई है. आईएएस टोप्पो ने स्थानीय स्कूलों से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और फिर विश्वविद्यालय से इतिहास मेजर में बीए की डिग्री प्राप्त की. 2005 में आईएएस बनने के बाद उनकी पहली तैनाती कलेक्टर के रूप में बलौदा बाजार जिले में हुई, जहां उन्होंने चार साल तक सेवा दी. इसके बाद, उन्हें आदिवासी कल्याण विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया और वे स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव के रूप में कार्य किया
आईएएस टोप्पो ने बिलासपुर मंडल के राजस्व सचिव के तौर पर भी महत्वपूर्ण कार्य संभाले. इसके अलावा जनसंपर्क विभाग में भी उन्होने विशेष सचिव, आयुक्त, और सीईओ जैसे महत्वपूर्ण पदों का भार संभाला हैं. राज्य सरकार द्वारा पदोन्नती मिलने के बाद अब वे छत्तीसगढ़ के जलसंसाधन विभाग के सचिव के रूप में अपनी सेवा देंगे